विभिन्न प्रकार के कंपनियाँ ऐसे है जो कि बहुत कड़े और क्षति पहुंचाने वाले रसायन से बाथरूम और Toilet Cleaner Business निर्माण करने का Business करते हैं । जिसकी वजह से जब ये Toilet Cleaner व्यक्ति साफ़ करने के लिए Use करते है तब बाथरूम के फर्श पर कई प्रकार के दाग़ के निशान दिखने लगते हैं और देखने में बहुत ही गंदे लगते है । इस Toilet Cleaner से फर्श Clean तो हो जाता है, परंतु साफ़ सफाई करने के बाद रह जाने वाले महक से हमें कई प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ सकता है ।
Toilet Cleaner Business
Toilet Cleaner निर्माण करने के लिए जरूरी Material !
Toilet Cleaner Business निर्माण करने के लिए आपको कुछ जरूरी Material की जरूरत पड़ती है । 1 लीटर Toilet Cleaner निर्माण करने के लिए जरूरी Material और उसकी Price कुछ इस प्रकार है :
1 . आपको Toilet Cleaner Business निर्माण करने के लिए आपको 800 ग्राम पानी की जरूरत होती है जो कि आपको Market में 200 रुपए किलो लीटर प्राप्त हो जाएगा ।
2 . आपको toilet cleaner में रंग की भी आवश्यकता होगी !
3 . कम से कम 30 gm एसिड थिकनर की आवश्यकता होती है जो कि आपको Market में 200 रुपए किलोग्राम के हिसाब से प्राप्त हो जाएगी ।
4 . आपको 200 ग्राम एसिड की भी आवश्यकता होगी जो कि आपको 20 रुपए लीटर के हिसाब से प्राप्त हो जाएगी ।
5 . और आपको Toilet cleaner को निर्माण के बाद Packaging के लिए डिब्बे की भी आवश्यकता होगी जो कि आपको 10- 12 रुपए के हिसाब से इकाई में प्राप्त हो जाएगा ।
Toilet Cleaner निर्माण करने के लिए जरूरी Material को कहाँ से खरीदे !
आपको Toilet Cleaner Business निर्माण करने के लिए जरूरी Material में से पानी और रंग तो आपको बहुत सरलता से कही से भी प्राप्त हो सकता है । आप एसिड थिकनर और एसिड को कोई भी बड़े Hardware के स्टोर से आसानी से खरीद सकते हैं ।
एसिड ज्यादा Quantity में यदि आप खरीदते है तो आपको इसकी कीमत काफ़ी कम देनी होती है । इस प्रकार से आप इसकी Material को सरलता से हमारे बताए गए Location से प्राप्त कर सकते हैं । अगर आप इसे चाहें तो घर से ही Online के जरिए इन सभी Material को प्राप्त कर सकते हैं ।
Toilet Cleaner निर्माण करने के बिजनेस में पूरी लागत !
Toilet Cleaner निर्माण करने के लिए Business को कुल 10 हजार रुपए के आस पास एक छोटे स्तर पर Start किया जा सकता है । इस लागत के Investment के साथ आप इस Business को शुरू कर Double मुनाफा प्राप्त हो सकता है ।
Toilet Cleaner निर्माण करते वक्त ध्यान रखने योग्य बाते !
Toilet Cleaner निर्माण करने के दौरान आपको कुछ जरूरी बातों का खास ध्यान रखने की जरूरत होती है, जिससे शारीरिक क्षति भी न हो और आपके सामान की भी Quality अच्छी होती है । आपको जिस बातों का खास ध्यान रखना है वो कुछ इस प्रकार है –
1 . Toilet Cleaner निर्माण करने के दौरान एसिड का उपयोग किया जाता है । एसिड उपयोग करते Time आपको इस बात का विशेष ध्यान रखने की जरूरत होगी कि ये हमारे हाथ अथवा कपडे पर गलती से भी न पड़े ।
2 . आपको Toilet Cleaner निर्माण करते वक्त एसिड की मात्रा का भी विशेष ध्यान रखने की जरूरत होती है । acid की मात्रा कम होने पर Cleaner कारगर नहीं हो पाएगा ।
3 . Cleaner निर्माण करते वक्त आप अपनी पसंद की सुगंध और साथ ही आप एंटी बैक्टीरियल chemical को मिश्रण कर सकते हैं, इससे Toilet Cleaner और भी बेहतर हो जाता है । इस प्रकार Toilet clean होने के बाद इसकी सुगंध यहां रह जाएगा ।
Toilet Cleaner की पैकिंग !
Product बेचने के लिए उसके Packing का विशेष ख्याल रखना बहुत आवश्यक है । जैसा कि आपके packaging Customer को ज्यादा आकर्षित कर सकता है । अतः Packing के लिए बेहतर दिखने वाले आकर्षित डिब्बों का उपयोग आप कर सकता है । Market में इस प्रकार के डिब्बे कम Rate में प्राप्त हो जाते हैं । आप चाहें तो इन डिब्बों पर अपने Brand के नाम का Sticker भी चिपका कर अपना बिजनेस की शुरुआत किया जा सकता है ।
Toilet Cleaner निर्माण करने की विधि !
Material कम होने के चलते इसकी बनाने की विधि बहुत सरल होता है । अब आपको अपने लेख के माध्यम से इसकी विधि की जानकारी निचे दिए गए हैं ।
1 . आपको सर्वप्रथम Toilet Cleaner निर्माण करने के लिए आप 800 ग्राम विशुद्ध वाटर एक मीडियम Size की बाल्टी में रख ले ।
2 . उसके बाद आपको इस Water में जरूरत के अनुसार रंग डालना होता है । आप चाहें तो इसके लिए नीले कलर का इस्तेमाल कर सकते हैं ।
3 . आप कलर को अच्छी प्रकार से मिला ले उसके बाद आप इसमें ‘एसिड थिकनर’ को डालना होता है । उसके बाद आपको कम से कम 5 मिनट तक इसे अच्छे से मिश्रण करते रहना होता है ।
4 . एसिड थिकनर को अच्छे से मिलाने के बाद आपको इसमें 200 gm acid डालना होता है । उसके बाद इसे आप अच्छे से मिश्रण कर ले ।
Toilet Cleaner निर्माण करने के बिजनेस के लिए License !
Starting के दौरान इस Business को आप बगैर License के भी शुरू कर सकते हैं । परंतु जल्द ही License प्राप्त कर लेना और अपने Brand का रजिस्ट्रेशन जरूरी है । रजिस्ट्रेशन करा लेने के बाद आप चाहें तो अपने Brand का एक बड़े स्तर पर Advertisement भी करा सकते हैं । क्योंकि इसमे chemical का इस्तेमाल किया जाता है तो बिजनेस की शुरुआत होते ही आपको pollution control board से बात कर लेना चाहिए । और अगर Pollution Control board से License लेने की जरूरत हो तो License ले लेना होता है ।