Wednesday, May 22, 2024

टेंट हाउस का व्यवसाय चालू करें | (Tent House Business idea)

आज के युग की बात की जाए तो आए दिन किसी न किसी व्यक्ति के घर कोई न कोई Party को Celebrate किया ही जाता हैं । फ़िर क्यो न वह कोई शादी/Party हो या कोई त्यौहार या किसी के यहां Birthday Party हो, यहाँ तक की आज के समय में व्यक्ति के तेरहवीं को भी लोग खूब धूम धाम से Celebrate करते हैं ।

जैसे कि इन सभी अवसरो को Celebrate करने के लिए व्यक्ति अपने जान पहचान रिश्तेदार एवं अगल बगल में रहने वाले पड़ोसियों को भी Invited करते हैं । ऐसे में Guests की अच्छी ख़ासी प्रबंध के लिए कुछ चीजें जैसे कि आपको दरी, Light, chair, Tent, Fan इत्यादि इसी types की कुछ सामान की आवश्यकता होती हैं, इन सामानों को लोग एक या दो दिन के लिए भारे पे लेते हैं ।

इन सामानो को लोग tent house का सामान कहते हैं । अगर आप किसी Business की खोज कर रहे हैं, और कुछ investment करने के लिए भी ready हैं, तो आप शादी/Party जैसे Programs के Order लेकर Tent House का Business की Starting कर सकते हैं ।

इस Business के लिए आपको किन किन आवश्यक सामानों की जरूरत होती हैं एवं इस Business को start कैसे किया जा सकता है ये हम आपको अपने लेख के माध्यम से इस आर्टिकल के द्वारा जानकारी साझा करने वाले हैं।

Tent House Business की Market में Potential एंड Scope !

Tent House का Business एक ऐसा Business हैं, जिसकी Potential Market में हमेशा कायम रहती हैं, क्योंकि India एक ऐसा देश हैं, जहाँ पर लोग हर दूसरे दिन अपनी ख़ुशियाँ बांटने के लिए तरह तरह के मौके की तलाश में रहते हैं, और फ़िर उसे खूब धूम धाम से Celebrate करते हैं । ऐसे में लोगों को Tent House से संबंधित चीजों की जरूरत होती हैं ।

इसलिए तो ये Business आपके लिए खूब Profit प्रदान करने वाला Business साबित होता हैं । Future की यदि हम चर्चा करे, तो India में कम से कम 65 प्रतिशत आबादी युवा पीढी हैं इसलिए भारत में हर वर्ष लाखों से भी अधिक व्यक्ति शादी कर रहे हैं ।

तो ऐसे में Tent House की Demand Market में दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं । यहाँ तक की अभी के समय में सिर्फ शहरी क्षेत्र में ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग तरह तरह के मौके पर Tent House के चीज भारे पर लेने लगे हैं ।

गांव में पहले ऐसा कुछ नहीं होता था परंतु अब समय के साथ लोगो का अवसर मनाने के तरीके में भी काफ़ी बदलाव आया हैं । इस प्रकार से इस Tent House Business की potential एंड Scope दोनों ही काफ़ी ज्यादा हैं एवं ये हमेशा कायम रहेगी, तो आपको इस Tent House Business को Start करने में बहुत सारा Profit होने की संभावना हैं ।

Tent House Business के लिए जरूरी सामान !

आपको Tent House का Business Start करने के लिए Tent से जुड़े विभिन्न सामग्री की जरूरत होगी, जैसे –

1 . इस Tent House Business की शुरुआत करने के लिए आपको सर्वप्रथम तरह तरह के डिज़ाइन के Tent की जरूरत होती हैं और tent को लगाने के लिए आपको लकड़ी के डन्डे या फिर बांस एवं आपको लोहे के पाइप की भी जरूरत पड़ती हैं ।

2 . Tent लग जाने के बाद अब Guests की अच्छी बैठक उनके ठहराने के प्रबंध के लिए आपको Chair, Fans, दरी, चादर, सिरहाने एवं गद्दा इत्यादि की भी जरूरत पड़ती हैं, जिसे आपको ज्यादा मात्रा में खरीदना होता हैं ।

3 . आपको उसके बाद guests के खाने पीने का भी प्रबंध करना होगा । इसमे आपको खाना वाना बनाने तथा परोसने के लिए सभी प्रकार के बर्तन की भी जरूरत होती हैं । इसके अलावा आपको खाना पकाने के लिए बड़े gas चुल्हे का प्रबंध करना भी आवश्यक होता हैं । इसके साथ ही साथ आपको शुद्ध पानी पीने एवं अन्य कार्यो में इस्तेमाल के लिए बड़े ड्रम का भी प्रबंध आपको करना होता हैं ।

4 . शादी और Party में हमेशा यह देखा जाता हैं कि तरह तरह के Decoration लोग करवाते हैं, तो आपको Decoration से जुड़े सामग्री जैसे कि कारपेट, अलग अलग प्रकार के Flower इत्यादि और भी सामग्री खरीदने की जरूरत पड़ती हैं ।

इसके अलावा आपको कुछ और भी छोटा मोटा सामान चाहिए हो सकता हैं, जोकि आप अपने जरूरत के मुताबिक खरीद सकते हैं ।

Tent House Business में Investment :-

Tent House Business एक ऐसा Business हैं, जिसमे आपने एक बार यदि Investment कर दिया तो उसके बाद आपको 5 से 10 वर्ष तक कोई और किसी प्रकार की भी ज्यादा Investment करने की नौबत नहीं आती हैं ।

इसमे आपको सिर्फ़ Tent से जुड़े सामग्री लेने जोकि, ज्यादा संख्या में लेना पड़ता हैं, उसे order करने वाले व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए Transpotation एवं सामग्री को धोने आदि के लिए Stafs का सैलरी इत्यादि के लिए investment करना होता हैं।

इस प्रकार से अगर आप नए Business की starting कर रहे हो, तो आपको कम से कम 1.5 से 2 लाख रुपए का पूँजी लगाना होता हैं, और अगर आप अपने इस Tent House Business को बड़े पैमाने पर Start करने के बारे में विचार कर रहे हैं और आप ज्यादा investment करने में सक्षम हैं, तो आपको इस Business में कम से कम 5 से 6 लाख रुपए तक की पूँजी की जरूरत हो सकती हैं ।

Tent House Business से Profit :-

Tent House Business में आपको कितना Benefits होगा इसके लिए महत्वपूर्ण हैं कि आपका tent house का business कहाँ तक पहुंचा हैं, मतलब कि कितने व्यक्ति आपके इस tent house business के बारे में अवगत हैं । ऐसा इसलिए क्योंकि जीतने अधिक व्यक्ति आपके Tent House Business के बारे में जानते होंगे और जाएंगे उतना ही ज्यादा Benefits आपको इस business होगा । हालांकि इससे आप हर महीने 25 से 30 हजार रुपए तक की इनकम प्राप्त कर सकते हैं । बाद में जैसे जैसे आपका tent House का Business market में जम जाएगा तो आप हर महीने लाखों रुपए तक की कमाई आराम से कर सकते हैं ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,878FansLike
3,393FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

error: Content is protected !!