आज हम आपको अपने लेख के जरिए महिलाओं के लिए कौन सा बिज़नेस प्रॉफिटेबल होगा ? महिलाओं के लिए छोटे स्तर पर कौन सा बिज़नेस शुरू करना उचित होगा ? (Small Scale Business For Housewife) इसकी पूरी जानकारी प्रदान करने वाले हैं । अगर आप महिला हैं और आप कम पूंजी में छोटे स्तर पर बिज़नेस शुरू करना चाहती हैं तो आप बिल्कुल सही ठिकाने पर आई हैं। क्योंकि, हम आपको सिलाई का बिज़नेस कैसे शुरू करें ? सिलाई के बिज़नेस से लाभ कितना होगा ? बिज़नेस शुरू करने के लिए लागत कितनी लगेगी ? तो आइए इस लेख को शुरू करते हैं :-
सिलाई के बिज़नेस में भविष्य कैसा है ? (Tailoring Business Scope)
वर्तमान समय फैशन की बात की जाए तो किसी भी व्यक्ति की पहचान फैशन एवं उसके पहनावे के तरीके से की जाती है । भारत में लगभग लोग रंग बिरंग के डिजाइनर कपड़े पहनते हैं । यही कारण है की भारत में डिजाइनर कपड़े की डिमांड प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और यही ही नहीं जैसे – जैसे डिमांड बढ़ रहा है वैसे – वैसे प्रतियोगिता (Competition) भी बढ़ रहा है । अगर देखा जाए तो सिलाई के बिज़नेस में काफी बेहतर भविष्य है । ख़ासकर महिलाओं के लिए सिलाई का बिज़नेस काफी प्रॉफिटेबल साबित हो सकता है ।
सिलाई बिज़नेस के कितने प्रकार हैं ?
मुख्यतः सिलाई बिज़नेस को दो प्रकार में विभाजित किया जाता है । आइए नीचे जानते है की वे दो प्रकार कौन – कौन से हैं :-
1. सिलाई और डिजाइनिंग बिज़नेस :- इस प्रक्रिया के माध्यम से कुछ प्रोफेशनल महिला डिजाइनर तरह – तरह के कपड़े को अलग अलग प्रकार के डिजाइन करने का कार्य करती हैं । हालांकि, इस तरह के बिज़नेस को शुरू करने के लिए महिलाओं को पहले ट्रेनिंग लेनी होती है । अगर महिलाएं चाहें तो इस बिज़नेस को छोटे स्तर (Small Scale Business For Housewife) शुरू कर सकती है ।
2. सिलाई एवं वैकल्पिक बिज़नेस :- यह बिज़नेस एक प्रक्रार का ऐसा बिज़नेस है । जिसमें महिलाएं घर बैठे दैनिक जीवन में होने वाले खर्च के लिए पैसा निकाल सकती है । इस बिज़नेस के माध्यम से आप सिलाई एवं कढ़ाई का ट्रेनिंग लेकर घर पर ही मशीन के जरिए कार्य शुरू कर सकती है । इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको अधिक पैसे खर्च करने की आवश्यकता नहीं है । जैसे कि आपको लेख के टाइटल से ही पता चल गया होगा की यह बिज़नेस (Small Scale Business For Housewife) हाउसवाइफ महिलाओं के लिए है ।
सिलाई बिज़नेस के लिए सही जगह का चयन करना आवश्यक ?
किसी भी प्रकार का बिज़नेस हो हर बिज़नेस के लिए जगह काफी मायने रखता है । इसलिए अगर आप सिलाई का बिज़नेस शुरू करना चाहती है तो आप बिज़नेस शुरू करने से पहले सही जगह प्रबंध अवश्य कर लें । यदि आप इस बिज़नेस को किसी ऐसे वैसे जगह पर शुरू कर दिया तो आपको ग्राहक नहीं मिल पाएंगे ।
अगर आप यह बिज़नेस मार्केट में शुरू करना चाहती हैं तो आपको जगह किराए पर लेना होगा । इसके लिए आपको थोड़े बहुत खर्च करने होंगे । यदि आप इस बिज़नेस को घर से शुरू करना चाहती हैं तो आप सिलाई मशीन एवं सिलाई से संबंधित सामग्री खरीद कर बिज़नेस शुरू कर सकती हैं । इसके लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने होंगे ।
सिलाई बिज़नेस शुरू करने के लिए ज्ञान एवं कौशल की जरूरत ?
अगर आप टेलरिंग का बिज़नेस शुरू करना चाहती हैं तो आपके पास टेलरिंग से संबंधित ज्ञान एवं कौशल अवश्य होना चाहिए । अगर आप छोटे स्तर पर केवल कपड़े सिलाई का बिज़नेस शुरू करना चाहती हैं तो इसके लिए आपको सिलाई मशीन बेहतर तरीके से चलानी आनी चाहिए और कपड़े की कटिंग इत्यादि अच्छी तरीके से करनी आनी चाहिए ।
यही बिज़नेस आप बड़े पैमाने पर शुरू करना चाहती है और अलग अलग डिजाइनर कपड़े बनाना चाहती हैं तो आपको इसके लिए ट्रेनिंग लेना आवश्यक है । क्योंकि, बिना ट्रेनिंग के आप डिजाइनर कपड़े नहीं बना सकती है । आप सिलाई से संबंधित कार्य सीखने के लिए 3 महीने या फिर 6 महीने का सिलाई कोर्स सिख सकती है या फिर आप किसी दर्जी के दुकान में पार्ट टाइम जॉब करके ट्रेनिंग ले सकती है और काम करना सीख सकती हैं ।
सिलाई का बिज़नेस शुरू करने में कितनी लागत लगेगी ?
यदि आपके पास पैसे की समस्या नहीं है तो आप अपनी इच्छा अनुसार पैसे खर्च सकते हैं । अगर सही मायने में देखा जाए तो इस बिज़नेस को शुरू करने में अधिक पैसे निवेश करने की जरूरत ही नहीं पड़ती है । अगर आप सिलाई का कोर्स करते हैं तो आपको 3 महीने या फिर 6 महीने तक की शुल्क जमा करनी होगी। इसके अलावा आपको बिज़नेस शुरू करने के लिए रॉ मटेरियल एवं आवश्यक मशीनरी की खरीदारी करनी होगी ।
कुल मिलाकर देखा जाए तो आप इस बिज़नेस को 50,000 हजार रुपए में शुरू कर सकते हैं । यदि आप किसी तरह का कोर्स नहीं करते हैं तो आप सिलाई का बिज़नेस 20,000 हजार रुपए के निवेश में शुरू कर सकते हैं । अगर आपके पास बिज़नेस में निवेश करने के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध नहीं है तो आप भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही महिला समृद्धि योजना के माध्यम से बिज़नेस लोन ले सकती हैं । याद रहे आपको सिलाई के बिज़नेस को आरंभ करने के लिए अधिक धनराशि लोन लेने की जरूरत नहीं है ।
सिलाई बिज़नेस से लाभ कितना होगा ?
यदि आप Small Scale Business For Housewife यानि की छोटे स्तर पर बिज़नेस शुरू करना चाहती हैं तो आप बिना किसी परेशानी के शुरू कर सकती हैं । अब आप यह सोच रही होंगी की Small Scale पर बिज़नेस शुरू करने से कितना लाभ होगा । आपके जानकारी के लिए बता दूं की आप सिलाई के बिज़नेस से महीने का 10,000 से 15,000 हजार रुपये कमा सकते हैं !