Wednesday, May 1, 2024

किराना स्टोर का बिज़नेस | (Grocery Store Business Idea)

किसी भी व्यक्ति को डेली उपयोग में आने वाले प्रोडक्ट की आवश्यकता होती है तो वे सीधे किराना दुकान में जाते हैं । हमारे देश की आबादी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, यही कारण है कि डेली उपयोग में आने वाले प्रोडक्ट की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है । ऐसे में आप चाहें तो स्वयं के किराना की दुकान खोलकर बेहतर लाभ प्राप्त कर सकते हैं ।

किराना स्टोर का बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है जो पूरे वर्ष चलता है, चाहें वे बरसात, सर्दी या गर्मी का दिन हो लोगों को चीनी, तेल, मिर्च, आटा, मसाले इत्यादि प्रोडक्ट जीवन यापन करने के लिए हमेशा चाहिए होता है । तो आइए दोस्तों, आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में किराना स्टोर बिज़नेस से संबंधित हर जरूरी जानकारी बताने वाले हैं ।

किराना दुकान खोलने के लिए क्या – क्या चाहिए होता है ?

किराना स्टोर खोलना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको एक दुकान की आवश्यकता होती है और एक सामग्री का भंडार के लिए गोदाम की भी जरूरत पड़ती है । अगर आप स्टार्टिंग के दिनों में कम सामान की बिक्री करना चाहते हैं तो आप बगैर गोदाम के भी काम आसानी से चला सकते हैं ।

इसके अलावा आपको कुछ फ़र्नीचर का कार्य कराना आवश्यक होता है जिसमें आप सामग्री को अच्छे से सेट कर सकें । इसके साथ ही आपको ग्राहकों के लिए टेबल और खुद के लिए काउंटर फ़र्नीचर इत्यादि की जरूरत होती है।

दुकान में कौन – कौन से प्रोडक्ट रख सकते हैं ?

आप अपनी दुकान में विभिन्न प्रकार के सामग्री रख सकते हैं जो कि डेली उपयोग में आते हैं जैसे कि :- आप तेल, चीनी, आटा, साबुन, शेम्पू, डिटर्जेन्ट पाउडर, ब्रश, पेन, पेन्सिल, क्रीम, नमकीन, घी, अगरबत्ती, सेव, ड्राई फ़्रुट्स, माचिस के पैकेट, मिर्च, जीरा, हिंग, मसाले, मच्छर भगाने की अगरबत्ती, अजवाइन, घड़ी का सेल, टाॅफ़ी, बच्चों के लिए कैन्डी, चाॅकलेट, स्नेक, कुरकुरे, आइसक्रीम, पापड़, रूम फ़्रेशनर, कोल्ड ड्रिंक, चिप्स, बिस्कुट इत्यादि सामग्री अपने किराना स्टोर में रख सकते हैं ।

दुकान का लाभ कैसे बढ़ाए ?

दुकान का मुनाफा कुछ बातों पर डिपेंड करता है जैसे कि आपके स्टोर की जगह बहुत आवश्यक है एक बेहतर जगह पर स्टोर होने के विभिन्न लाभ प्राप्त होते हैं । जैसे आपके किराना स्टोर में प्रति दिन कई नए ग्राहक भी आ सकते हैं । अगर आपके दुकान में प्रति दिन नए ग्राहक आते हैं तो इससे आपको काफ़ी मुनाफ़ा भी हो सकता है ।

स्टोर खोलने के लिए कितनी लागत की आवश्यकता होती है ?

एक किराना स्टोर खोलने के लिए लागत की बात करें तो यह आप पे डिपेंड करता है कि आप कितने लागत के साथ दुकान खोलना चाहते हैं । यदि आप अपने किराना स्टोर को छोटे स्तर पर शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कम से कम 50 हजार रुपए से 1 लाख रुपए तक की लागत की आवश्यकता होती है ।

किराना स्टोर से कितना लाभ होता है ?

यदि आप अपने किराना स्टोर को बेहतर ढंग से शुरू करते हैं और आपका बिज़नेस अच्छे से मार्केट में अपनी जगह बना लेता है तो आप प्रति माह 20 हजार रुपए से 25 हजार रुपए तक की कमाई कर सकते हैं ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,878FansLike
3,393FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

error: Content is protected !!