Tuesday, September 10, 2024

वन अधिकारी कैसे बनें ? (How to become Forest Officer)

दोस्तों, आज हम आपके लिए एक बेहतरीन Post को पेश करने वाले हैं और इस Post के जरिए हम आपको forest officer बनने के लिए क्या-क्या करना होता है इससे जुड़ी सभी जानकारी देने वाले हैं। बहुत सारे Students ऐसे हैं जो इस Job के बारे में ज़्यादा से ज़्यादा जानकारी हासिल करना चाहते हैं।

जैसे कि:-यह Job कैसे हासिल कर सकते हैं, इस Job को हासिल करने के लिए क्या-क्या करें, इस Job के लिए कितनी Age Limit होनी चाहिए, कितनी Educational Qualification होनी चाहिए, इस नौकरी को पाने के लिए कितनी बार कोशिश कर सकते हैं इत्यादि संपूर्ण डिटेल्स आपको विस्तार से इस Post में प्राप्त हो जाएगा।

Forest officer बनने के लिए क्या करें !

Forest officer जो कि एक बहुत ही responsibility वाली Post हैं, Forest में Illegal कटाई, illegal Prey एवं forest safety की responsibility Forest officer की होती है। इस नौकरी के लिए Candidate को Physical फीट रहना बहुत ज़रूरी है।

इस नौकरी को हासिल करना कोई सरल काम तो बिल्कुल नहीं है पर यदि आप ठान ले कि चाहे कितनी ही मुश्किल का सामना क्यों न करना पड़े Forest officer तो बनना ही है तो आपको Forest officer बनने से कोई नहीं रोक सकता है। हर वर्ष इस Post के लिए कई सारे भर्ती निकलती रहती है कोई न कोई इस Post भर्ती किया ही जाता हैं l

इस नौकरी को हासिल करने के लिए सबसे Important बात !

इस नौकरी के बारे में आपको डिटेल्स होना चाहिए, जैसे कितनी Educational Qualifications की ज़रूरत है, Age Limit कितनी होनी चाहिए, examination कैसे होता है, examination Syllabus इत्यादि। तो आइए आगे बढ़ते है और इस Job के बारे में विस्तार से जानते है ।

यूपीएससी IFS Examination !

Forest officer बनने के लिए Candidate को यूपीएससी यानी कि संघ लोक आयोग के Under होने वाला Indian Forest Service Exam Pass करना होता है ।

IFS का full from होता है Indian Forest Service Exam और हिन्दी में भारतीय वन सेवा परीक्षा ।

इस Exam में आवेदन करने के लिए तथा Forest officer बनने के लिए Candidate के पास निचे दिए हुए कुछ ज़रूरी Worth होने अनिवार्य हैं ।

Forest officer बनने के लिए Educational Qualification !

Forest officer बनने के लिए अर्थात Indian Forest Service Exam में आवेदन करने के लिए Candidate भौतिकी, वनस्पति, सांख्यिकी, पशु चिकित्सा विज्ञान, गणित, भूविज्ञान, वनस्पति विज्ञान, इंजीनियरिंग, जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, पशुपालन इन में से कोई भी एक Subject में Graduation pass होना ज़रूरी है ।

Forest officer बनने के लिए Age Limit !

Indian Forest Service Exam में आवेदन करने के लिए Candidate की कम से कम Age 21 साल और ज़्यादा से ज़्यादा Age 30 साल तक होना चाहिए। SC / ST और अन्य पिछड़ा category के लिए Indian Government के लिए नियम के अनुसार छूट प्रदान की जाती है ।

UPSC Indian Forest Service Exam Pattern !

IFS अर्थात Indian Forest Service Exam यह India के सबसे कठिन Examinations में से एक है । यह Exam Pass करने के लिए आपको तनिक अधिक परिश्रम करना पड़ सकता है । यह Examination तीन Parts में बांटा गया है |

1. पहला है प्रारंभिक exam

2. दूसरा है मुख्य exam

3. तीसरा है interview

जो Candidate प्रारंभिक Written examination Pass कर लेते हैं, वह मुख्य exam के लिए योग्य हो जाता है । Candidate मुख्य Written examination Pass कर लेते हैं, तो उन्हें interview के लिए बुलाया जाता है। मुख्य examination और interview के तौर पर Candidate की भर्ती होती है । इसके बाद भर्ती Candidate की कुछ दिनों की training होती है और उसके बाद नौकरी ।

Forest officer का वेतन !

जानकारी के अनुसार एक Forest officer की salary प्रति माह कम से कम 60 हज़ार रुपए से लेकर 70 हज़ार रुपए तक का होता है । दो फीसदी डीए और 36 हज़ार रुपए तभी प्राप्त होता है मतलब कि पूरे को मिलाकर देखा जाए तो एक Forest officer की salary कम से कम 80 हज़ार रुपए तक का होता है । इन सब के अलावा भी एक Forest officer को अन्य बहुत सारे साधन भी प्राप्त होते हैं ।

Forest officer बनने के लिए Examination Syllabus |

1. भारतीय इतिहास

2. मनोविज्ञान

3. प्राणि विज्ञान

4. राजनीति विज्ञान

5. मैकेनिकल इंजीनियरिंग

6. गणित और सांख्यिकी

7. पशुपालन

8. भौतिक विज्ञान

9. सार्वजनिक प्रशासन

10. पशु चिकित्सा विज्ञान

11. असैनिक अभियंत्रण

प्रारंभिक exam में सवाल सामान्य अध्ययन और वैकल्पिक Subject पर होंगे और मुख्य exam में उपर्युक्त Syllabus पर सवाल आते हैं । अब पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद आप एक बात तो अवश्य समझ गए होंगे कि Indian Forest Service Exam कितना कठिन हो सकता है। इसलिए यदि आप Forest officer बनना चाहते हैं तो पूरे मन लगा कर आप इसकी तैयारी कर सकते हैं ।

निष्कर्ष

दोस्तों आज मैंने आपको अपने लेख के द्वारा इस Post में forest officer बनने से सम्बंधित सभी जानकारी प्रदान करी है। आज मैंने आपको इस Post में Forest officer बनने के लिए क्या करें, इस नौकरी को हासिल करने के लिए सबसे Important बात, यूपीएससी IFS Exam, Forest officer बनने के लिए Educational Qualification, Forest officer बनने के लिए Age Limit, UPSC Indian Forest Service Exam Pattern, Forest officer बनने के लिए Examination Syllabus, Forest officer की Salary इत्यादि ये सब जानकारी मैंने इस Post में विस्तार से दे दी हैऔर आशा करता हूँ कि आपको ये जानकारी अच्छे से ज्ञात हो गई है ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,878FansLike
3,393FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

error: Content is protected !!