Tuesday, March 19, 2024

टेलीग्राम से पैसे कमाएं | (How to earn From Telegram App)

क्या आपको मालूम है कि Telegram से भी लोग चाहें तो खूब सारा Paisa कमाने के बारे में विचार कर सकते हैं । जी हाँ telegram से भी लोग Paisa कमा सकते हैं । यदि आपको इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है तो ये post आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है ।

टेलीग्राम से पैसे कमाएं

वैसे आपको दूसरे प्लेटफॉर्म जैसे कि TikTok, YouTube, Facebook से किस प्रकार Paisa कमाए शायद इसके बारे में आपको जानकारी हो । वही नए Messaging App का इस्तेमाल कर भी आप सरलता से Paisa कमा सकते हैं ।

अगर आपको ये जानकारी बिल्कुल नहीं हैं कि टेलीग्राम से पैसे कमाएं? तो आप हमारे इस महत्वपूर्ण पोस्ट जो कि Telegram के सन्धर्व में लिखी गई है इसे अंत तक पढ़ कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । वही आपको एक बात बता दू कि टेलीग्राम App अभी तक के सबसे प्रसिद्ध application में से एक माना जाता है ।

Whatsapp के अंतर्गत ही टेलीग्राम App भी एक Messaging App ही है । इस Messaging एप में काफ़ी तरह तरह के फ़ीचर देखने को प्राप्त होंगे जिनमे Bots, Groups, Stickers, Channels आदि शामिल है ।

वैसे तो टेलीग्राम चैनल को monetize करने के बहुत सारे Ideas उपलब्ध है, परंतु आज के इस post में हम उसी ideas में सबसे प्रसिद्ध और सरल से किए जा सकने वाले Ideas के बारे में ही जानकारी देने वाले हैं । तो आइए जानते है कि ऐसे Idea के बारे में जिसका उपयोग कर आप Telegram से Paisa कमा सकते हैं ।

टेलीग्राम से पैसे कमाएं !

अगर आपको भी टेलीग्राम से पैसे कमाएं इसके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल करना है तब आपको हम इस Post में ऐसे Ideas से अवगत करवाएंगे जिनका इस्तेमाल कर के आप टेलीग्राम चैनल से बेहतर Income प्राप्त कर सकते हैं ।

हालांकि, ये बहुत जाने पहचाने Idea है परंतु इनकी सही ढंग से उपयोग न हो पाने के कारण से आप चाहेंगे तो भी अपने चैनल से Paisa नहीं कमा पाएंगे । तो फ़िर आइए इन Ideas का सही उपयोग कैसे करना है इसके बारे में जानते है ।

1 . Ads की सेलिंग करना !

ये काफ़ी फ़ेमस विकल्प है, विशेष रुप से कई सारे देशों में जैसे कि India, Saudi Arbia, Russia, Iran जहां पर Ads को टेलीग्राम चैनल में sale या बिक्री किया जाता है । तो आइए जानते हैं कि असल में वो कौन से Product सेल की जाती है ।

1 . दूसरों के चैनल वो भी क्रॉस Promotion करने के लिए ।

2 . brands और Companies को ।

जैसा कि Ads को अक्सर बिक्री किया जाता है p2p ( चैनल admins सबसे पहले एक सम्पर्क करते हैं और उसके बाद एक Agreement के माध्यम से सेटल किया जाता है ), परंतु वही पर देखा जाए तो बहुत से ऐसे भी Automatic एड एक्सचेंज भी उपलब्ध है जहां पर Ads की Selling करी जाती है ।

2 . एक Subscription मुफ़्त आप चार्ज कर सकते हैं !

एक काफ़ी फ़ेमस model वो भी Paid सब्सक्रिप्शन सर्विस के लिए, जिसका उपयोग टेलीग्राम में किया जाता है । कुछ इस तरह है :- इसकी विशेष रुप से दो पार्ट उपलब्ध होते हैं ।

1 . पब्लिक चैनल :- वो भी जिसका सबसे बड़ा follower base होता है ।

2 . प्रावेट चैनल :- ( या एक सुपर ग्रूप ) जिसमे की सिर्फ़ प्रिमियम content प्रदान किया जाता है ( वही ये मौजूद होता है सिर्फ़ paid सब्सक्राबर्स के लिए ही ) ।

इस तरह से Model में, पब्लिक चैनल को ही अधिक Promote करा जाता है । ( वो भी Content marketing, Ads, cross-प्रोमोशन्स और दूसरे आइडियाज का उपयोग कर ), वही इसमे असल में प्राइवेट चैनल ही actually Profit जनरेट करती है ।

3 . Donations के जरिए !

अगर आप भी एक content creator है वही आप मुफ़्त में content create करते हैं, तब आप चाहें तो ऐसे में उन content को monetize भी कर सकते हैं । वो भी Paid सब्सक्रिप्शन्स, Ads की selling कर, या फिर डोनेशन के द्वारा ।

4 . सर्विस और प्रोडक्ट की Selling करना !

सिर्फ़ paid सब्सक्रिप्शन्स को एकमात्र Product नहीं होती है जिसे की आप अपने Telegram चैनल के माध्यम से सेल कर सकते हैं । दरअसल, आप चाहें तो किसी भी सर्विस और प्रोडक्ट को Sale भी कर सकते हैं ।

5 . सेल करे Third-Party सर्विस और सर्विस को !

ये बहुत ही अधिक सिमिलर होता है, पहले के मोडल की तरह ही । परंतु इस वाले में आप सेल Third-Party प्रोडक्ट या सर्विस करते हैं । उदाहरण के तौर पर आपको जानकारी दे दे की ऐसे कुछ टेलीग्राम चैनल वो भी sneaker deals की । वही पर ये मोनिटेर करते हैं ऑनलाइन sneaker shops और यदि sneaker की रेट काफ़ी कम होता है significantly, ऐसे में वो इस वक्त अपने चैनल पर एक पोस्ट को publish करता है । उस Product का खुद के चैनल पर जिसमे की वो एक affiliate लिंक का उपयोग करते हैं ।

6 . रिचार्ज App में Referring करके !

जैसा कि आपको कई सारे ऐसे App प्राप्त हो जाएंगे जिन्हें अगर आप कोई और को रेफ़र करते हैं । तब ऐसे में आपको वो kuch Referral मनी प्रदान करते हैं । इसे रेफ़र एंड Earn भी कहते है । इसकी सहायता से आप चाहें तो पेटीएम और मुफ़्त रिचार्ज Earn कर सकते  है, इसके अलावा वही पर आप पेटीएम से इसे अपने बैंक खाता में Transfer भी कर सकते  है, और यदि आप चाहें तो मुफ़्त रिचार्ज करने मे भी इनका उपयोग कर सकते  है ।

यदि आप हमारे माध्यम से जानकारी दिए गए सारे monetization विकल्प के ऊपर ध्यान देते है तब आप काफ़ी सरलता से टेलीग्राम चैनल से Paisa कमा सकते हैं । एक बेहतर Idea और थोड़ा धिरज के माध्यम से आप अपने घर बैठे टेलीग्राम चैनल से खुब सारा Paisa कमा सकते हैं ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,878FansLike
3,393FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

error: Content is protected !!