Thursday, May 2, 2024

Amazon.com वेबसाइट से कमाएं लाखो | कैसे ? (How To Earn from Amazon Website)

Amazon की अगर हम चर्चा करे तो India में यह एक Online Shopping Website के नाम से काफ़ी चलनसार है । हालांकि  इसमें कोई शक नहीं है कि यह India में ही नहीं बल्कि विश्व स्तर पर एक बहुत बड़ी एवं फ़ेमस E काॅमर्स Company है ।

How To Earn on Amazon

आज India में भी यह Company अपने आपको ग्रामीण इलाकों तक जहां जहां Courier facility आदि मौजूद हैं विस्तारित कर चुका है । यही वजह है कि आज India जैसा बड़े देश में भी Amazon नाम का यह Company किसी परिचय की मोहताज नहीं है ।

ऐसा इसलिए क्योंकि India में भी Online Shopping का चलनसार दिन पर दिन काफ़ी बढ़ता जा रहा है । इसलिए ज्यादातर व्यक्ति Amazon नाम का इस Company से अच्छी प्रकार से ग्यात है । आप भले ही इस बात से अवगत होंगे की Amazon नाम का Online website से कही से भी किसी भी चीज की Online Shopping कर सकते हैं ।

परंतु क्या आपको मालूम है कि इस Company के जरिए एक नहीं दो नहीं बल्कि बारह या बारह से भी ज्यादा तरीके को अपनाकर Paise कमाए जा सकते हैं । आज हम आपको अपने लेख के माध्यम से इस आर्टिकल के द्वारा Amazon से Paise कमाने के Idea के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं । यदि आप भी Amazon से Paise कमाने के बारे में विचार कर रहे हैं तो हमारे इस लेख को अंतिम तक ज़रूर पढ़े ।

Amazon पर Paise कमाने के विभिन्न तरीके ! How To Earn on Amazon?

इस बात से कोई असर नहीं पड़ता है कि आप चाहें कोई Student हो, गृहणी हो, बेरोजगार हो या कोई अन्य पेशेवर लोग हो परंतु अगर आप कुछ ज्यादा Paise कमाना चाहते हैं । तो आज हम आपको अपने लेख के माध्यम से Amazon से Paise कमाने के अनेको तरिको के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं । परंतु एक विशेष बात यह है कि आपकी Age इतना होना जरूरी है जो वैधानिक रुप से कोई काम कारोबार करने के लिए चाहिए होता है ।

सिधे तौर पर समझा जाए तो Amazon पर मौजूद Ideas से Paise कमाने के लिए इच्छुक लोग का व्यस्क होना काफ़ी महत्वपूर्ण है । तो चलिए जानते हैं उन सभी Ideas के बारे में जिनके जरिए Amazon पर Paise कमाए जा सकते हैं ।

1 . Amazon Associate के साथ Paise कमाए :-

Amazon Associate दुनिया में बेहद पसंद किए जाने वाले Affiliate Program में से एक है । यह उन सभी के लिए खुला हुआ है जिनके पास स्वयं का कोई Social Media Page, Blog या Website आदि उपलब्ध हो । हमारे कहने का तात्पर्य यह है की इस Affiliate Program में कोई भी वह लोग जुड़ सकता है । जिसका कोई Social Media Page हो, Blog हो या फिर Website हो । जब भी कोई कस्टमर आपके एफ़िलिएट Link पर Click करके कोई प्रोडक्ट खरिदता है तो आपको एक छोटी सी paise कमीशन के आधार पर Company के माध्यम से प्रदान की जाती है ।

इसमे Joining होने के लिए भी आपको किसी भी तरह का कोई शुल्क प्रदान करने की जरूरत नहीं है बल्कि यह मुफ़्त है । जब आप इस Affiliate Program को Join करते हैं तो Amazon के माध्यम से आपको एक मुफ़्त डैशबोर्ड दिया जाता है ।

जिसमे आप अच्छा Add एवं Link अपने Social Media, Blog आदि में लगाने के लिए निर्माण कर सकते हैं । India में भी कुछ व्यक्ति इस Affiliate Program के माध्यम से ठीक ठाक Paise कमाने में सफ़ल हो सके है । विशेष रुप से ऐसे Blogger जिनके माध्यम से Product का सही एवं विश्वसनीय Review दिया जाता है ।

2 . Amazon फ़्लेक्स !

Amazon फ़्लेक्स नाम का यह Program भी Paise कमाने का एक बेहतर एवं सरल तरिका है । इसके द्वारा हर वह वयस्क लोग Paise कमाने के लिए योग्य है जिसके पास एक Valid Driving License के अलावा स्वेम का गाड़ी हो । इस Program के अंतर्गत Amazon के माध्यम से व्यक्तियों को प्रोडक्ट आदि कस्टमर के एड्रेस पर Deliver कराने की जिम्मेदारी प्रदान की जाती है । इसलिए Company के माध्यम से घंटो के तौर पर Payment किया जाता है ।

इसका अर्थ यह हुआ है कि आप चाहें तो part time के आधार पर भी यह कार्य करके paise कमा सकते हैं । Amazon फ़्लेकस से Paise कमाने के लिए सबसे पहले आपको इसकी App अपने स्मार्टफ़ोन में Install करना होता है और इसके बाद इसी App के जरिए अपनी जानकारी भरकर Apply करना होगा । जब Company के माध्यम से Apply रिव्यु करके एक्सेप्ट कर लिया जाएगा । इसके बाद ही आप Deliver करने के लिए योग्य होंगे ।

3 . अपनी Book आदि publish करके !

अगर आप कोई Writer है या एक बेहतर कवि है या फिर कोई ऐसे पेशेवर लोग हैं जो दूसरों को कोई खास Skil सिखाने का Tilent रखते हैं । तो आपके लिए मुमकिन है कि आप Amazon का Self Publish Program के जरिए Paise कमा सकते हैं । इस Program के अंतर्गत Publish हुई कोई भी Print Book या electronic Book को बेचने पर Amazon आपको 80 फ़िसदी तक की राॅयल्टी देता है ।

Amazon के द्वारा Sale करने के लिए आप Audio Book भी बना सकते हैं । इस Program के अंतर्गत Amazon Writer को कई तरह के Free संसाधन मौजूद कराता है । जिसका उपयोग करके writer अपनी Book को बेहद अच्छा एवं आकर्षक बना सकता हैं । इसके साथ ही इतनी बड़ा E काॅमर्स Website पर Writer की Book की पब्लिसिटी भी Free में हो रहा होता है ।

Amazon में App बिक्री करके ! Amazon से Paise कमाने का यह तरीका केवल उन व्यक्तियों के लिए है जो Software Developement, App Developement आदि का कार्य ज़रूर जानते हो । software डेवलपर Amazon Fire Stick TV एवं अन्य एंड्राइड best Device के लिए भी App रेडी कर सकते हैं । आप Amazon App बिक्री करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,878FansLike
3,393FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

error: Content is protected !!