Tuesday, September 10, 2024

Diwali Business Idea – दिवाली के मौके पर शुरू करें ये बिज़नेस होगी लाखों की कमाई !

Diwali Business Idea :- भारत एक धार्मिक और त्योहारों का देश है । भारत में सबसे बड़ा त्योहार दिवाली को माना जाता है । दिवाली का नाम सुनते ही सबके मन में एक अलग सी खुशी महसूस होती है । बिज़नेस फ़िल्ड में देखा जाए तो सबसे अधिक बिज़नेस दिवाली पर ही होता है । दिवाली आने के कुछ दिन पहले से ही बिज़नेस की शुरुआत हो जाता है । हालांकि, बहुत ऐसा बिज़नेस है जो साल भर चलने वाला बिज़नेस होता है लेकिन सबसे अधिक दिवाली के समय ही कमाई होती है ।

हमारे देश में बहुत ऐसे लोग हैं जो दिवाली के सीजन में बिज़नेस की शुरुआत कर अच्छा खासा मुनाफा कमा लेते हैं । इस तरह के बिज़नेस की शुरुआत दिवाली आने के 1 माह पहले से ही शुरू कर दिए जाते हैं जो कि छोटी दिवाली तक खूब चलते हैं ।

आप भी चाहें तो इस प्रकार के बिज़नेस की शुरुआत कर अच्छा खासा इनकम प्राप्त कर सकते हैं तथा अपने दिवाली को बहुत बेहतरीन बना सकते हैं । आज के इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे ही मुनाफ़े वाले बिज़नेस की जानकारी प्रदान करने वाले हैं।

1. पटाखे का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं ?

दिवाली की बात करें तो पटाखे की तो याद आएगी ही क्योंकि बिना पटाखे दिवाली नहीं मनाया जा सकता । दिवाली पर सभी लोग पटाखे खरीदने के लिए मार्केट जाते हैं । देश के हर परिवार के माध्यम से पटाखे खरीदा जाएगा तो इससे आप अनुमान लगा सकते हैं कि पटाखे का बिज़नेस कितना लाभदायक साबित हो सकता है । आप चाहें तो दिवाली के अवसर पर पटाखे के बिज़नेस की शुरुआत करने के बारे में सोच सकते हैं । जानकारी के मुताबिक देखा जाए तो पटाखों की बिक्री में व्यापारी को पूरे 50 प्रतिशत का लाभ प्राप्त होता है ।

इस पटाखे बिज़नेस की शुरुआत करने के लिए सबसे पहले आपको लाइसेंस प्राप्त करने की आवश्यकता होती है जो बहुत सरलता से बन जाता है । यदि आपका लाइसेंस किसी कारण वश नहीं बन पा रहा तो आप किसी दूसरे दुकानदार से जिसके पास लाइसेंस मौजूद हो और इस वर्ष वो बिज़नेस की शुरुआत नही कर रहा तो आप चाहें तो उस व्यक्ति से लाइसेंस भाड़े पर लेकर भी अपने पटाखे बिज़नेस की शुरुआत कर सकते हैं । यह बिज़नेस आपके दिवाली को खूब खुशहाल बना सकते हैं । इस बिज़नेस से 50 प्रतिशत का मुनाफ़ा प्राप्त कर सकते हैं ।

2. स्नैक्स, चकली, नमकीन एवं मिठाई बिक्री करने का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं ?

दिवाली के दिन लोग स्नैक्स, नमकीन एवं मिठाइयां खरीदते हैं व्यस्तता के दौर में आज के समय में व्यक्ति घर पर बनाने के बजाए मार्केट से खरीद कर लाना ज्यादा पसंद करते हैं । ऐसे में यदि आपको कुकिंग करना आता है और आप ये सब खुद बना सकते हैं तो इस बिज़नेस की शुरुआत आप अपने घर से भी करने के बारे में विचार कर सकते हैं ।

आप चाहें तो अपने घर पर ही स्नैक्स, नमकीन, मिक्सचर, चकली, मिठाई इत्यादि खाद्य सामग्री निर्माण कर लोगों को अच्छे रेट में बिक्री कर मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं ।

3. पूजन सामग्री बिज़नेस की शुरुआत कर सकते हैं ?

जैसा कि आप जानते ही होंगे कि दिवाली के दिन माता लक्ष्मी जी के साथ अन्य देवी देवताओं की विभिन्न पूजा लोग करते हैं । इस पूजा में लोगों को विभिन्न पूजा सामग्री की जरूरत होती है । यदि आप दिवाली के सीजन में किसी बिज़नेस की शुरुआत करने के बारे में विचार कर रहे हैं तो आप इन पूजन सामग्री के बिज़नेस की शुरुआत कर अच्छा खासा कमाई कर सकते हैं ।

पूजन सामग्री बिज़नेस की यदि बात करें तो यह एक ऐसा बिज़नेस है जो आपके लिए साल भर मुनाफ़े वाला बिज़नेस सिद्ध हो सकता है । क्योंकि त्योहार पूरे साल कई धर्मों में आते रहते है जिनमे लोगों को अगरबत्ती, हवन इत्यादि पूजन सामग्री की जरूरत होती ही है । ऐसे में कोई भी आदमी एक छोटे दुकान और कम लागत के साथ पूजन सामग्री बिजनेस की शुरुआत आसानी से कर सकते हैं ।

4. दीया या मोमबत्ती निर्माण और बिक्री करने का बिज़नेस ?

दिवाली प्रकाश का त्योहार माना जाता है । इस त्योहार में हर व्यक्ति अपने घर को दिये और मोमबत्ती से सजाया करते हैं । घर सजाने के लिए व्यक्ति माटी के दीयों का प्रमुखता से इस्तेमाल करते हैं । दिवाली के अवसर पर दिया और मोमबत्ती बिज़नेस की शुरुआत कर आप अच्छा खासा लाभ प्राप्त कर सकते हैं । यदि आपको दिया निर्माण करना आता है तो आप अपने घर पर ही दीपक निर्माण कर बिक्री कर सकते हैं और इससे ज्यादा से ज्यादा मुनाफा प्राप्त किया जा सकता है ।

5. रंगोली का बिज़नेस ?

दिवाली के अवसर पर रंगोली के बिज़नेस की शुरुआत करने के बारे में विचार किया जा सकता है । इस त्योहार में रंगोली का महत्व काफ़ी अधिक होता है । रंगोली के बगैर दिवाली बेरंग सी लगती है । यही कारण है कि दिवाली पर रंगोली का डिमांड काफ़ी अधिक होता है ।

अत: आप चाहें तो अपने दूसरे किसी बिज़नेस के साथ रंगोली के बिज़नेस की शुरुआत करके भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं । इस बिजनेस में आप थोक में रंगोली के रंग लाकर या फिर छपी हुई रंगोली लाकर अपने दुकान में बिक्री कर सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त कर सकते हैं ।

6. फूलों का बिज़नेस भी शुरू कर सकते हैं ?

दिवाली एक साज-सज्जा का पर्व माना जाता है । दिवाली पर फूलों का सबसे अधिक महत्व माना जाता है । ज्यादातर घरों में देखा जाए तो फूलों से लोग अपने घर को सजाते हैं । इसके साथ ही साथ पूजा के लिए भी फ़ूल आवश्यक सामग्री में से एक है । ऐसे तो फूलों की डिमांड हमेशा रहती है लेकिन दिवाली पर फूलों की डिमांड काफ़ी अधिक बढ़ जाती है । इसलिए दिवाली पर अगर फूलों के बिज़नेस की शुरुआत की जाए तो यह आपके लिए काफ़ी मुनाफ़े का सौदा साबित हो सकता है । फूलों के बिज़नेस को कम निवेश के साथ शुरू कर अच्छा खासा कमाई किया जा सकता है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,878FansLike
3,393FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

error: Content is protected !!