आज का Generation Cyber दुनिया की ओर बढ़ रहा है । Slowly Slowly आज सभी कार्य Computer और Internet की Help से हो रहे हैं । इसलिए व्यक्ति भी आज Internet से जुड़ना चाहते हैं । वर्तमान समय में पूरी दुनिया में Smartphone का चलन काफ़ी बढ़ गया है ।
Table of Contents
Cyber Cafe
इसकी एक प्रमुख कारणों में से एक Internet की Availability है, मगर फ़िर भी Smartphone पर Internet Use करने के बावजूद भी व्यक्ति Computer पर Internet का Use करना पसंद करते हैं पर हर किसी के पास Laptop या Desktop available नहीं होता है ।
इनकी इस कमी को ही पुर्ण करते हैं Cyber Cafe । Cyber Cafe एक ऐसा स्थान कहलाता है जहां पर कोई भी इंसान Computer के जरिए Internet तक पहुंच बना सकते हैं बदले में वह यूजर्स उस Cyber Cafe के मालिक को कुछ तय की गई फ़ीस प्रदान करता है ।
इंटरनेट साइबर कैफ़े का Business आज के समय में क्या बेहतर है ?
मौजूदा वक्त में लोगों की तक़रीबन हर आवश्यकता Computer और Internet से ही होता है । चाहें Online Document Send करना हो, Photo Copy करना हो, कोई डिटेल्स हासिल करना हो यह सब Work अब Internet की Help से ही हो रहे हैं । इसलिए इसे Internet Cafe भी कहा जाता है ।
Internet के प्रचलन से Cyber Cafe का व्यापार की शुरुआत करने का एक बेहतर सोच बन कर के उभरा है । परंतु आज के Internet उपभोक्ता ज्यादातर Smartphone की ओर जा चुके है । ऐसे में यह वाजिब है कि आपके मन में यह विचार आ सकता है की क्या इस समय Cyber Cafe का व्यापार की शुरुआत करना बेहतर होगा या नहीं ।
इसके पीछे की वजह कुछ आंकड़े नजर आते हैं जहां 2008 के आस पास लगभग 90 प्रतिशत व्यक्ति Internet के लिए Cyber Cafe पर depend रहते थे, वही मौजूदा वक्त की स्थिति में बदलाव आ रहा है । 2015 के आंकड़े के मुताबिक देखा जाए तो 70 प्रतिशत तक पहुंच चुका है ।
यह Tention का विषय तो है परंतु यहाँ पर इसपे भी नजर डालना आवश्यक है कि 2008 के मुकाबले में आज Internet के उपभोक्ता भी बड़े है, चाहें वह Phone से Internet Use करे या Computer से ऐसे में Cyber Cafe का Future भी बेहतर नजर आता है ।
इंटरनेट साइबर कैफ़े की शुरुआत करने से पहले कुछ बातें ध्यान रखना बेहद आवश्यक है !
एक वो भी Time था जब किसी भी Exam का Result आता था, तो Cyber Cafe के बाहर Students की पूरी भिड़ जमा हो जाती थी । परंतु आज समय बदल गया है आज Syber Cafe का व्यापार की शुरुआत करने से पहले कुछ बातों का विशेष ध्यान रखने होते हैं जैसे Cyber Cafe आप जिस स्थान पर शुरू कर रहे हैं यह बहुत important होता है ।
Cyber Cafe के लिए स्थान का चयन करते समय यह ध्यान में रखे कि यह ऐसे स्थान पर होना चाहिए जहां व्यक्तियों का आना जाना होता हो । खासकर अगर यह किसी ऐसे क्षेत्र पर हो जहाँ Students की संख्या ज्यादा रहती है वहां यह मुनाफ़े वाला रहेगा जैसे शासकीय कार्यालयो, College, School के आस पास Cyber Cafe खोलने से आपका Cyber Cafe कई सालों तक अच्छे से चल सकता है ।
India में इंटरनेट साइबर कैफ़े का व्यापार कैसे शुरुआत करें ?
यह एक बहुत important Question है परंतु कई व्यक्तियों के मन में पूरी प्लान नहीं बन पाती है और वो आधे प्लान के साथ ही इस व्यापार को शुरू कर देते हैं और आवश्यकता से अधिक Paise भी Investment कर देते हैं । आपको Cyber Cafe की शुरुआत करने के लिए निम्नलिखित Process से गुजरना होता है ।
Cyber Cafe की शुरुआत के लिए एक Room का प्रबंध करे !
Cyber Cafe के लिए जरूरी चीज़ों में से एक जरुरी जरूरत है, एक room, जहां आप अपने Cyber Cafe को खोलकर इसकी starting कर सके । वैसे तो कोई भी एक room चल सकता है मगर आप चाहते हैं कि व्यक्ति आपके Cyber Cafe में अधिक से अधिक Time बिताएं तो आपको इस बात का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है कि room ऐसा हो जो साफ़ सुथरा हो । अगर आपके घर में ही ऐसे साफ़ room खाली है तो आप आसानी से अपने Cyber Cafe को घर से ही शुरू कर सकते हैं ।
अपने Business को नगर परिषद में पंजीकृत करवाएं !
Cyber Cafe का व्यवसाय एक ऐसा व्यवसाय है जिसका संबंध इत्यादि से है । इसलिए किसी प्रकार की ग़लतियों के दौरान आपके विपरीत कानूनी एक्शन भी हो सकता है । इससे बचने का सबसे बेहतर तरीका है कि आपको इस व्यापार को अपने नगर परिषद इत्यादि में पंजीकृत करवाना होता हैं । इसके साथ ही यह भी डिटेल्स प्राप्त करना होता है कि और किन किन स्थानों पर इस व्यापार का पंजीकरण करवाना होता हैं ।
साइबर कैफे में कितना निवेश करना होगा ?
अगर आप घर से Cyber कैफे की शुरुआत करना चाहते है तो इसमें आपको किसी प्रकार का हाउस Rent नहीं देना होगा । इसके बाद आपको कुछ कंप्यूटर की खरीदारी करनी होगी, बेहतर Internet कनेक्शन का प्रबंध करना होगा। अगर टोटल इन्वेस्टमेंट की बात करें तो 2 लाख रुपए से 2.5 लाख रुपए तक का खर्च आएगा ।
साइबर कैफे से कितना पैसा कमा सकते है ?
अगर आप Cyber Cafe ओपन करते है और आप Profit का अनुमान लगाना चाह रहे है कि Cyber Cafe खोलकर कितना पैसा कमाया जा सकता है तो ये आपके कैफे पर Depend करता है । अगर आपका कैफे ठीक तरह से चलता है तो आप महीने के 50 हजार से लेकर लाखों रुपए तक भी आसानी से Profit जेनरेट कर सकते है ।