झाड़ू बनाने का व्यवसाय शुरुआत करें और कमाएं लाखो रुपये | (Broom making business idea)

काफी कम खर्च में शुरू करें झाड़ू बनाने का व्यवसाय (Broom Making Business) और कमाएं हजारों रुपए महीने ! जानिए व्यवसाय शुरू करने की प्रकिया !

अगर आप कम लागत के साथ अपना कोई व्यापार की शुरुआत करना चाहते हैं, तो आप बड़ी सरलता से झाडू निर्माण करने का बिज़नेस की शुरुआत कर अच्छा खासा मुनाफ़ा प्राप्त कर सकते हैं । जैसा कि आप बखूबी जानते हैं, कि झाड़ू का उपयोग ऑफ़िस में और घरों जैसे जगह पर साफ सफाई के लिए किया जाता है ।

वक्त के साथ ही साथ झाड़ू की भी डिमांड हर दिन बढ़ती जा रही है | ऐसे में आप अगर ग्रामीण इलाकों में भी इस बिज़नेस की शुरुआत करते हैं, तो बड़ी ही सरलता से अपने इस झाड़ू के बिज़नेस से अच्छा खासा प्रॉफिट प्राप्त कर सकते हैं ।

झाड़ू निर्माण करने के लिए आपको किसी खास मटेरियल की जरूरत नहीं होती है, आप प्राकृतिक झाड़ू को बड़ी आसानी से बना सकते हैं । आज हम आपको अपने इस महत्वपूर्ण पोस्ट में यह जानकारी देने जा रहे हैं कि झाड़ू का बिज़नेस क्या है एवं कैसे शुरुआत करें और निर्माण करने कि प्रक्रिया क्या है, अगर आप भी झाड़ू निर्माण करने के बिज़नेस को शुरू करना चाहते हैं, तो इस पोस्ट को अंत तक ज़रूर पढ़ें ।

झाड़ू बनाने का बिज़नेस क्या है ?

झाड़ू साफ सफ़ाई करने का एक मात्र ऐसा ज़रिया है, जिसके बगैर साफ़ सफाई करना असंभव है । वर्तमान समय में आपको बाज़ार में एक से बढ़कर एक झाड़ू नज़र आएगा । झाड़ू का काम तो सिर्फ़ एक ही होता है, इसमें किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया जाता है ।

वर्तमान समय में जैसे साफ़ सफाई के लिए व्यक्तियों के विचार में बदलाव आया है, वैसे ही झाड़ू के निर्माण करने के बिजनेस में भी मुनाफा होता दिख रहा है । इसीलिए मौजूदा वक्त में और इसकी डिमांड को मद्देनज़र रखते हुए इस बिज़नेस को आप शुरू कर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं|

Related Post : मछली पालन का व्यापार शुरू करें और कमाएं लाखों रुपए प्रति माह !

झाड़ू कितने प्रकार के होते हैं ?

जब आप अपने पास के मार्केट में झाड़ू लेने के लिए जाते हैं, तो आपको तरह-तरह के एवं कई प्रकार के झाड़ू नज़र आते हैं । बिज़नेस के नज़र से देखे तो मार्केट में तीन तरह के झाड़ू बेचे जाते हैं। जो कि कुछ इस प्रकार हैं :-

1. पेड़ के पत्तों की झाड़ू

2. सींक की झाड़ू

3. फूल झाड़ू

झाड़ू निर्माण करने में लगने वाला कच्चा माल (Raw Material)

अगर आप झाड़ू के बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं, तो आपको इस व्यापार की शुरुआत करने के लिए कुछ कच्चा माल की आवश्यकता होगी । झाड़ू निर्माण करने के बिजनेस में उपयोग होने वाले सभी कच्चा माल आपको अपने नज़दीकी बाज़ार में बहुत आसानी प्राप्त हो जाएगा । झाड़ू निर्माण करने के बिजनेस में उपयोग होने वाले कच्चे माल कुछ इस प्रकार हैं –

1. झाड़ू के हैंडल का निर्माण करने के लिए आपको Metal Cutter की ज़रूरत होती है ।

2. दूसरा आपको घांस काटने के लिए Grass Cutter की ज़रूरत होती है ।

3. और आपको कैंची और हथौड़ी की भी ज़रूरत पड़ेगी ।

झाड़ू निर्माण करने की विधि !

झाड़ू के बिज़नेस की शुरुआत करने लिए आपको कोई भी विशेष शिक्षा की जरूरत नहीं होती है । इसे आप बहुत ही सरलता से निर्माण कर सकते हैं । सिर्फ़ आपको झाड़ू बनाते वक्त ये ध्यान रखना है, कि इसकी बनावट साधारण हो और कृतिक घास का उपयोग करके आप झाड़ू निर्माण कर सकते हैं ।

1. झाड़ू निर्माण करने के लिए आपको घास की ज़रूरत होगी आप इसे मार्केट से खरीद सकते हैं।

2. आप अपने हिसाब से जितने चाहे उतने मोटे घास के गट्ठर का उपयोग झाड़ू निर्माण के लिए कर सकते हैं ।

3. उसके बाद आपको एकत्रित किए गए इस घास के गट्टर को बांधना होगा; उसके बाद आप इसे ऊपर और थोड़े नीचे से एक साइज में काट कर एक सामान्य कर दें ।

4. ये सब करने के बाद, अब आपको इसे एक प्लास्टिक के हैंडल में बेहतर तरीके से फिट करना होगा ।

5. केवल यह सब करते ही आपका झाड़ू बनकर तैयार हो जाता है ।

6. झाड़ू निर्माण होने के बाद आप इसे मार्केट में बेचने के लिए भेज सकते हैं ।

Related post : ऐसे शुरू करें मुर्गी पालने का बिजनेस, होगी अच्छी कमाई !

झाड़ू बनाने के व्यापार में इस्तेमाल होने वाले उपकरण !

आम तौर पर झाड़ू निर्माण करने के लिए व्यक्ति अधिकतर अपने हाथ का उपयोग करते हैं, लेकिन अगर आप अधिक मात्रा में झाड़ू का निर्माण करना चाहते हैं, तो इस स्थिति में आपको झाड़ू निर्माण करने वाले उपकरण को खरीदना अनिवार्य हो जाता है । ऐसे में आप ऑनलाइन के माध्यम से या फिर दुकानों से झाड़ू निर्माण करने वाले उपकरण प्राप्त कर सकते हैं ।

यदि, आपको इसकी कीमत की जानकारी प्राप्त करनी है तो, आपको अपने पास के मार्केट से या फिर इंटरनेट की मदद से इस उपकरण की कीमत की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

झाड़ू बनाने के व्यापार के लिए Location !

अधिकतर झाड़ू ग्रामीण इलाकों में ही बनाई जाती है और इस बिज़नेस की शुरुआत करने के लिए आपको सिर्फ़ 50 वर्ग मीटर की जगह चाहिए होती है । जिसमें आप बहुत आसानी से इस व्यवसाय की शुरुआत कर सकते हैं । इस व्यवसाय को आप ग्रामीण इलाकों में रहकर भी शुरुआत कर सकते हैं ।

झाड़ू बनाने के व्यापार के लिए जरूरी License एवं Registration !

झाड़ू बनाने के व्यवसाय को एक अच्छे पैमाने पर शुरुआत करने के लिए आपको, इसे सूक्ष्म, छोटे एवं मध्यम वर्गीय उद्योग ऑफ़िस में रजिस्ट्रेशन करवाना होगा । इसके अतिरिक्त लाइसेंस लेने के लिए आपको अपने नज़दीकी नगर निगम ऑफ़िस में कॉन्टैक्ट करके अपने व्यवसाय की शुरुआत करने के लिए लाइसेंस बनवाना होगा ।

झाड़ू बनाने के व्यापार में मुनाफ़ा !

बहुत ही कम पैसों में आप झाड़ू बनाने का व्यवसाय की शुरुआत करके इससे 20 हज़ार रुपए से लेकर 30 हज़ार रुपए तक की कमाई हर महीने कर सकते हैं । अगर आपका यह व्यवसाय अच्छा खासा चलता है तो आप, अपने इस झाड़ू निर्माण करने के बिज़नेस से अच्छी कमाई कर सकते हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here